अलवर : एक ही दिन में हुई परिवार के तीन सदस्यों की विभिन्न तरीके से मौत, गांव में छा गया शोक

जिले के टहला में एक परिवार के लिए बीता दिन दर्दनाक रहा जहां परिवार के तीन सदस्यों की अलग-अलग तरीके से मौत हो गई। परिवार में मां सहित दाे बेटाें की मौत हुई जिनका अंतिम संस्कार एकसाथ किया गया। गांव में एक साथ तीन अर्थी निकली तो शोक छा गया। परिवारों में चूल्हे नहीं जले। बताया गया कि मां की मौत दो दिन पहले हो गई थी। जिसका शव दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया था। इस बीच जयपुर में छोटे बेटे की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद बड़ा बेटा दोनों का शव लेने जयपुर जाते समय एक्सीडेंट हो गया। इस तरह तीनों की मौत हो गई। अब उनका एक छोटा भाई बचा है।

मां-बेटे की जयपुर में मौत हुई है। मां बीमार थी। दूसरे बेटे की अज्ञात कारण के चलते मौत हुई है। तीसरा बेटा जयपुर में दोनों का शव लाने जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस तरह तीनों की मौत के बाद रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 33 वर्षीय राजेंद्र बैरवा, 33 वर्षीय मां भगवती देवी, 22 वर्षीय शैलू की मौत हुई है। टहला के पास ट्रक के नीचे आने से राजेंद्र बैरवा की मौत हुई है। मां भगवती बीमार थी। जिसकी जयपुर में मौत हुई है। भाई 22 वर्षीय शैलू की मौत का कारण पता नहीं लगा है। राजेंद्र के बेटे ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।