Corona Vaccination 18+: 1 मई को 18-44 साल के 84 हजार से अधिक लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। इन दिनों रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार यानी 1 मई से 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया, हालांकि टीकों की कमी के कारण कुछ राज्यों में टीकाकरण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 1 मई को 18-44 साल के 84 हजार 599 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।

केंद्र द्वारा अधिकृत संगठनों को टीके उपलब्ध नहीं कराने के लिए दोषी ठहराते हुए झारखंड सरकार ने कहा कि वह राज्य में टीके पहुंचने के बाद टीकाकरण के लिए नए सिरे से तारीखों की घोषणा करेगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कम से कम 50 लाख टीके की खुराक की खरीद में सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है।

अकेले गुजरात में 55,000 से अधिक लोगों को लगा टीका

वहीं, गुजरात सरकार ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत शनिवार को राज्य के 10 जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 55 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाये गए। राज्य सरकार ने कहा कि इस अभियान के तहत नौ राज्यों में 18-44 वर्ष समूह के लोगों में टीके की 80 हजार खुराक दी गई जिसमें से अकेले गुजरात में 55,235 खुराक दी गई।

राज्य सरकार ने दिन के दौरान नए प्राथमिकता समूह में 60 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण करने की व्यवस्था की थी। गुजरात में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण का अभियान महामारी से सबसे अधिक प्रभावित 10 जिलों में शुरू हुआ। इन जिलों में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं।

शनिवार को मिले 3.92 लाख मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं। शुक्रवार को दुनिया में कोरोना से 14,285 लोगों की जान गई। इनमें 3,521 मौतें भारत में रिकॉर्ड की गई। यानी दुनिया में बीते 24 घंटे में हुई मौत में हर चौथी मौत भारत में हुई। यहां सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई, जहां 828 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।