सवाई माधोपुर : सख्ती से आया नियंत्रण में कोरोना, 2 महीने में वसूला गया 48 लाख जुर्माना

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमण के आंकड़ों में बहुत कमी आई हैं। इस जीत का कारण सरकार द्वारा किया गया लॉकडाउन और पुलिस द्वारा बरती गई सख्ती भी हैं। जिले में पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की। जिले में एक अप्रैल से सात जून के बीच कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के 38198 मामले सामने आए। जिनसे कुल 48 लाख 36 हजार 800 रुपये के चालान काटे गए। सोमवार को जिले भर में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के 453, और पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 4 चालान काटे गए। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। क्योंकि ऐसे कुछ लोग हैं जो बार-बार समझाने के बाद भी आमजन के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं।

इन चालानों में पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क मिलने पर जिले में 2344, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन पर 34 हजार 670, पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 905, शादी व अन्य आयोजन में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के उपस्थित रहने पर 279 चालान काटे गए। प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क के 1396, सोशल डिस्टेंसिंग के 2471, पब्लिक प्लेस पर थूकने के 345 तथा निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के उपस्थित मिलने के 279 चालान काटे गए। इसी प्रकार पुलिस अधिकारियों ने मास्क के 948, सोशल डिस्टेंसिंग के 32199, पब्लिक प्लेस पर थूकने के 560 चालान काटे गए।

इसी प्रकार 1 अप्रैल से लेकर अब तक अन्य राज्यों से आने वाले 6448 व्यक्तियों के चैक पोस्टों पर कोरोना जांच की गई। इनमें से 8 को छोड़कर सभी की रिपोर्ट मिल चुकी है। जिनमें 399 पॉजिटिव पाये गये थे। चैक पोस्टों पर अन्य राज्यों से आने वाले कुल 14710 लोगों की एंट्री दर्ज की गई, इनमें से 3412 नेगेटिव जॉंच रिपोर्ट साथ लाये थे।