जयपुर : कोरोना को मात देने के लिए उड़ी उसी के प्रोटोकॉल की धज्जियां, 3000 डोज के लिए पहुंचे 3 गुना से अधिक लोग

कोरोना के कहर को ख़त्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। लेकिन इसी के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल को भी मानना जरूरी हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन प्रदेश में कई ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं जिससे पता चलता हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला मंगलवार सुबह चौमूं के वैक्सीनेशन सेंटरों पर जहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से चौमूं उपखंड क्षेत्र में करीब 3000 डोज उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन सभी वैक्सीनेशन स्थल पर करीब वैक्सीन लगवाने के लिए 3 गुना से अधिक लोग पहुंच गए। जहां पर वैक्सीनेशन के लिए किए गए इंतजाम फेल होते हुए नजर आए। यहां लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भूल गए। ऐसी ही एक लापरवाही की तस्वीर चीथवाड़ी पीएचसी के अंतर्गत वैक्सीनेशन शिविर में देखने को मिली है। जहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी। बिना मास्क के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ में लगे दिखाई दिए।