वर्ल्ड कप 2019 : भारत की हार पर गरमाई सियासत, भगवा जर्सी को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बात...

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैड ने भारत को 31 रनों से हराकर भारत का विजयरथ रोक दिया। इंग्लैड से मिले 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी। भारत को वर्ल्ड कप 2019 के सात मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब वर्ल्ड कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है। हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने स्पिनरों की बेबसी को बयां करते हुए कहा कि रनों को रोकना मुश्किल था। इस विश्व कप में सभी टीमें हार चुकी हैं। कोई भी टीम हारना पसंद नहीं करती, लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा कि दूसरी टीम ने हमसे बेहतर खेला।

टीम इंडिया की पहली हार के साथ ही सियासत भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की इस हार के लिए जर्सी का रंग बदलने को जिम्मेदार ठहराया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं यह कहती हूं कि जर्सी ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, भगवा जर्सी ने भारत का विजय अभियान रोक दिया है।

कल इस मैच में पाकिस्तान भी भारत की जीत की कामना कर रहा था, क्योंकि अगर कल भारत इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।