यह तो हम सभी जानतें है कि इस समय बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में बंद हैं। उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने बरी कर दिया है। वही अब खबरें आ रही है कि तब्बू के उकसाने पर सलमान खान ने गोली चलाई थी।
अब पिंकविला ने इस मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी की न्यूज चैनल से बातचीत के आधार पर दावा किया है कि सलमान को तब्बू ने गोली चलाने के लिए उकसाया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तब्बू ने ही सलमान को बंदूक चलाने के लिए कहा था। इस मामले में सलमान खान भी अपने पुराने इंटरव्यू में कई दफा कह चुके हैं कि वह निर्दोष हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि काले हिरण की मौत गोली लगने से ही हुई थी। बहरहाल, इस मामले में सलमान खान के वकीलों ने शुक्रवार को सेशंस कोर्ट में बेल के लिए अर्जी दी थी, जिस पर शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए इसे शनिवार तक के लिए टाल दिया है। अब इस मामले में शनिवार को ही फैसला आना है।
1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और फिल्म के दूसरे स्टार्स पर संरक्षित काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। ये आरोप जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में साबित हो गए हैं, लेकिन इस मामले में केवल सलमान खान को ही 5 साल की सजा सुनाई गई है। सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, और सोनाली बेंद्रे को भी सह-अभियुक्त बनाया गया था।