पुणे / केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 5 किमी तक सुनाई दी आवाज, आसमान छूती दिखीं लपटें

पुणे के दौंड इलाके के कुरकुंभ एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री शुक्रवार को बड़ा विस्फोट हुआ जिसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी। विस्फोट के बाद केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक है कि बहुत दूर से आसमान में घने धुएं के काले बादल साफ देखे जा सकते हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग कुसुम डिस्टिलेशन एंड रिफाइनरी नाम की कंपनी में लगी है। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। धमाके के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग थे, यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है। फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए बैरिकेडिंग कर दिया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कर्मचारी थे या नहीं। पुलिस ने इस बारे में फैक्ट्री प्रबंधन से संपर्क किया है।