सीकर : रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले दो शातिर हुए गिरफ्तार, पूछताछ जारी

26 सितंबर को राजस्थान में रीट परीक्षा आयोजित होनी हैं और पुलिस प्रशासन इस परीक्षा को नकल से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इस बीच कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार रात रीट परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार व कई परीक्षार्थियों की मार्कशीट व ब्लैंक चेक जब्त किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील कुमार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। दोनों आरोपी रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर परीक्षार्थियों को झांसे में लेकर उनसे 10 लाख से 17 लाख रुपए लेते हैं।

कोतवाली पुलिस थाने के विजेंद्र सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर लगातार थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही है। देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि बजरंग कांटा के पास दो युवक एक गाड़ी में बैठ कर रीट परीक्षा में पास करवाने के नाम पर परीक्षार्थियों से रुपयों का कलेक्शन कर रहे हैं। सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक कार में दो युवक बैठे मिली। पूछताछ करने के साथ कार की तलाशी ली तो उसमें कई परीक्षार्थियों की मार्कशीट व ब्लैंक चेक मिले। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार (31) निवासी हांसपुर श्रीमाधोपुर सीकर और सुरजीत सिंह चौधरी (26) निवासी गोपालपुरा मारखी अमरसर जयपुर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कार व दस्तावेज जब्त किए गए।