मणिपुर: छात्रों के हत्यारे गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को घोषणा की कि अपहृत दो छात्रों की मौत के पीछे के मुख्य दोषियों को चुराचांदपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। दो छात्रों - फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) की मौत का खुलासा तब हुआ जब कथित तौर पर उनकी हत्या से पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ट्वीट के जरिये दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हत्या के दोषियों को ''मृत्युदंड सहित अधिकतम सजा'' मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि दोनों छात्र 6 जुलाई से लापता थे और राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बहाल करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। राज्य में इंटरनेट सेवाएं पहली बार मई में निलंबित की गई थीं, जब पहली बार मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी।


दो छात्रों की मौत की खबर सामने आने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। कम से कम 45 प्रदर्शनकारी, जिनमें अधिकतर छात्र थे, घायल हो गए क्योंकि राज्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स सहित सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शनों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और धुआं बम का इस्तेमाल किया।