जयपुर : युवक के कान में फट गया ब्लूटूथ ईयरफोन और बहने लगा खून, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

आज के समय में अधिकतर युवा अपने कान में ईयरफोन लगाकर घूमते हुए दिखाई देते है। लेकिन आज राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो बेहद डराने वाला हैं क्योंकि यहां एक युवक के कान में ब्लूटूथ ईयरफोन फट गया और उसके कान से खून बहने लग गया था। इस हादसे के बाद युवक की मौत हो गई। हैरान करने वाला यह मामला जयपुर के चौमूं क्षेत्र का है। हांलाकि डॉक्टर का कहना हैं कि युवक की जान कार्डियक अरेस्ट से गई हैं। पूरे मामले में अस्पताल के डॉक्टर एलएन रुंडला का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मौत की वजह संभवत: कार्डियक अरेस्ट है। डॉक्टर के मुताबिक, अचानक ब्लूटूथ ईयरफोन के कानों में फटने से राकेश नागर को अटैक आया। इससे उसने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ईयरफोन के फटने से हुई आवाज के कारण युवक को कर्डियक अरेस्ट आ गया होगा। शुक्रवार दोपहर जयपुर के सीकर हाईवे पर उदयपुरिया गांव निवासी राकेश नागर (28) शुक्रवार दोपहर घर पर ही था। वह ब्लूटूथ ईयरफोन से ही फोन आने पर बात करता था। मनोरंजन के लिए गाना भी ईयरफोन से ही सुनता था। हादसे के समय भी राकेश ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। अचानक ईयरफोन कान में ही फट गया। ईयरफोन फटने के बाद राकेश के कानों से खून बहने लगा। वह अचेत होकर गिर पड़ा। तब परिजनों ने उसको संभाला और सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला कार्डियक अरेस्ट का है।