पंजाब : बारिश में घर की छत गिरने से मलबे में दबे दंपती, पति की मौत, पत्नी गंभीर

पंजाब के मुक्तसर में आज दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें कोटकपूरा रोड स्थित एक घर की छत बारिश की वजह से गिर गई जिसके मलबे में दम्पति दब गया। इसमें पति की तो मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बुधवार देर रात शुरू हुई बरसात गुरुवार सुबह तक जारी रही। हादसे में परिवार के मुखिया महावीर प्रसाद की मौत हो गई और उनकी पत्नी निर्मला देवी गंभीर घायल हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतक महावीर प्रसाद के बेटे रिंकू शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण उनके घर की छत गुरुवार सुबह करीब नौ बजे गिर गई। उस समय कमरे में उनके पिता महावीर प्रसाद और माता निर्मला देवी थी। छत का मलबा गिरने से उनके माता-पिता दोनों नीचे दब गए। रिंकू के अनुसार, उस समय वे घर से बाहर किसी काम के लिए निकला हुआ था। उसने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को एकत्र करके अपने माता-पिता को मलबे से निकाला जिन्हें तुरंत ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि माता के गंभीर चोटें होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

रिंकू ने बताया कि उनके घर में मात्र एक ही कमरा था। कमरे की छत गिरने से उनका काफी नुकसान हो गया। कमरे में पड़ा घर का सारा सामान टीवी, फ्रिज, बिस्तर, कपड़े, बैड आदि सबकुछ नष्ट हो गया। रिंकू ने बताया कि अब वह एक छप्पर डालकर बैठे हैं। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की अपील की है।