जयपुर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा स्मैक का तस्कर, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई

राजधानी जयपुर में नशे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा हैं जिसका शिकार आज की युवा पीढ़ी हो रही हैं। ऐसे में पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस आयुक्त की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने कारवाई करते हुए एक युवक को शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार किया है और उसके पास से 45 हजार रुपए की स्मैक भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए युवक विशाल के पास से पुलिस काे एक स्कूटी और उसमें रखी 15.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह स्मैक 50 हजार रुपए में खो-नागारियान इलाके से लाया है और 3 हजार रुपए प्रतिग्राम की एक पुड़िया बनाकर उसे आगे बेचता है। पुलिस ने जब युवक का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला उसके खिलाफ शास्त्री नगर, कोतवाली, करधनी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 मुकदमे दर्ज है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक विशाल उर्फ बिट्‌टु (23) पुत्र संजय तिवाड़ी है, जो जयपुर में सिरसी रोड स्थित हंसा विहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि विशाल शास्त्री नगर क्षेत्र में नशे के सामान की बिक्री करता है। इस पर पुलिस ने उपनिरीक्षक दीपक त्यागी के नेतृत्व में एक टीम शास्त्री नगर भेजी, जहां टीम ने शास्त्री नगर थाना पुलिस की मदद से युवक को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि मुखबीर के इशारे पर ही पुलिस ने विशाल को पहचाना और उसे स्मैक बेचते रंगे हाथों दबोचा। वह एक युवक को एक ग्राम स्मैक की पुड़िया बेचने के लिए आया था। पुलिस को देखते ही विशाल भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे वहां मौजूद अन्य सिपाहियों ने घेरकर पकड़ लिया।