गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बुधवार को मिलने के बाद आज गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि यह कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की कोशिश है। कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं और उन्हें बनर्जी का करीबी माना जाता है। वही ममता बनर्जी का कहना है कि यह बैठक दो सरकारों के बीच है और इसमें ज्यादा चर्चा राज्य के विकास मुद्दों पर हुई।

बनर्जी ने बुधवार को यह भी बताया कि उन्होंने शाह से भी समय मांगा है। उन्होंने कहा था कि ये मुलाकातें मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली आने के दौरान केंद्रीय वित्त एवं गृह मंत्री से मिलने के उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास वित्त मंत्री से मुलाकात करने का समय नहीं है लेकिन वह गृहमंत्री से मुलाकात करेंगी।

शारदा समूह से संबंधित पोन्जी घोटाला मामले में टीएमसी के कई नेता और कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2021 में होने हैं।