ममता बनर्जी को झटका : (TMC) विधायक और 12 पार्षद BJP में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायकों एवं नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को नौपारा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सुनील सिंह तथा पार्टी के 12 पार्षद दिल्ली में BJP में शामिल होंगे। दरहसल, ममता बनर्जी और भाजपा में लोकसभा चुनाव से ही तनातनी चल रही है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव के नतीजों के बाद 40 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि ये विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं। इसके बाद भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि टीएमसी विधायक किश्तों में भाजपा ज्वाइन करेंगे। बता दें, पहले भी तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सुनील सिंह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में जनता 'सबका साथ, सबका विकास' चाहती है... यह मोदी जी की सरकार है, और हम राज्य में यही सरकार बनाना चाहते हैं, ताकि पश्चिम बंगाल का विकास किया जा सके।'

बता दें, पश्चिम बंगाल (Mamata Banerjee) की 42 लोकसभा सीटों में टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी के खाते में 18 सीटें गई हैं। 2014 में बीजेपी को राज्य में महज दो सीटों से संतुष्ट होने पड़ा था। लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने भी प्रतिक्रिया दी।

CM ममता से मिलने पहुंचे नाराज डॉक्टर

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच नाराज डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचा है। डॉक्टरों और CM के बीच बैठक सचिवालय में चल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के दो-दो प्रतिनिधियों से मिल रही हैं। राज्य में मारपीट की घटना के बाद से ही डॉक्टर बीते 6 दिनों से हड़ताल पर हैं। बता दें कि ममता बनर्जी डॉक्टरों की उस शर्त को भी मानने को तैयार हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने बैठक करने की बात कर रहे थे। जारी की गई चिट्ठी के अनुसार, इस बैठक का लाइव प्रसारण भी हो सकता है।