महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत; तस्वीरों में देखिए हादसे के बाद के हालात...

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में लोहे के सरिये से भरा एक ट्रक पलटने से करीब 13 मजदूरों की मौत हो गई। बुलढाणा के सिंधखेड़ाजा में शुक्रवार की दोपहर को 2 बजे जब यह ट्रक पलटा, तो उस पर कुल 16 लोग सवार थे। हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 5 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में जिंदा बचे 3 में से 2 लोगों को जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिस हाइवे पर यह दुर्घटना हुई, उसका नाम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि हाईवे है।

पुलिस के मुताबिक, हाईवे के ताडेगांव-दसरबीड सैक्शन से गुजरते वक्त ट्रक की रफ्तार तेज थी और उस पर लोड भी ज्यादा था। भारी बारिश की वजह से वह बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे, जो मजदूरी के लिए महाराष्ट्र आए थे।