महाराष्ट्र में सरकार गठन की घोषणा आज, संजय राउत का ट्विट - कुछ रिश्तों से बाहर आना अच्छा, अहंकार के लिए....

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर चल रहा राजनीतिक घटनाक्रम को आज विराम लग सकता है। खबर है कि आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होने वाली है जिसके बाद शाम तक गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है।

इससे पहले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे। चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी जहां कांग्रेस और एनसीपी अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे

दरअसल, अभी तक जो बैठकों का दौर दिल्ली में चल रहा था, वह अब मुंबई में शिफ्ट हो गया है। आज कांग्रेस-एनसीपी के बीच बैठक होगी, जिसके बाद वह अपने छोटे सहयोगियों से मुलाकात करेगी। जिसके बाद तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा की जा सकती है।

इस संबंध में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि जल्द ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे। उन्होंने दावा किया था कि शनिवार को तीनों पार्टियों के नेता विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात का समय लेंगे। वहीं यह भी चर्चा है कि नई सरकार का गठन झारखंड चुनाव के पहले चरण से पहले हो सकता है।

वही इस सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को एक बार फिर ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा है, अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए।

वही सामना के जरिए शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। सामना में लिखा गया है कि आज रोजगार मर चुका है। इसके अलावा जीएसटी क्लेक्शन, बीपीसीएल, नौकरियां समेत कई मसलों पर सरकार को घेरा गया है।