महाराष्ट्र : सियासी गहमागहमी के बीच शिवसेना ने होटल में शिफ्ट किए विधायक, आदित्य ठाकरे ने रातभर की मीटिंग

राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार गठन का ऑफर दिए जाने के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई है। इसी गहमागहमी में शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है, जिनके साथ आदित्य ठाकरे ने रातभर बैठक की है। शिवसेना के सभी विधायकों को रंग शारदा रिसॉर्ट से मुंबई के मलाड में स्थित द रिट्रीट होटल में शिफ्ट किया गया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे देर रात विधायकों से मिलने होटल पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने शिवसेना विधायकों के साथ तड़के करीब 5 बजे तक बैठक की है।

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है । इसके बाद से महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त का भय बढ़ गया है। शिवसेना ने अपने विधायकों को एक होटल से दूसरे होटल में शिफ्ट किया है और आदित्य पूरी रात होटल में ही रुके रहे और विधायकों के साथ मीटिंग की।

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आए थे, लेकिन अब तक यहां सरकार गठन नहीं हो पाया है। विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो गया है और देवेंद्र फडणवीस भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र की जनता ने पर्याप्त सीटें दी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि दोनों का गठबंधन भी टूट की कगार पर पहुंच गया है।