प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टिकैत महाकुंभ के दौरे पर चार दिनों के लिए आए हैं और आयोजन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।
हालांकि, महाकुंभ में लोगों की गुटखा खाने की आदत ने उन्हें परेशान कर दिया। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, लोगों को गुटखा खाने की बुरी आदत को यहीं महाकुंभ में छोड़ देना चाहिए। यह स्थान बुराइयों से मुक्ति पाने और आत्मशुद्धि का है। टिकैत ने गुटखा जैसी बुराइयों को त्यागने की अपील करते हुए इसे महाकुंभ से बाहर ले जाने के बजाय यहीं समाप्त करने का संदेश दिया।
पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने महाकुंभ के आयोजन को राजनीति से दूर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसे विवादों से बचाना चाहिए।
इस दौरान टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसानों की एक महापंचायत आयोजित की जाएगी, जहां उनके मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
टिकैत ने अपने साथी किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर भी चिंता जताई और उनके आंदोलन का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने महाकुंभ को बुराइयों को त्यागने और सकारात्मकता अपनाने का अवसर बताते हुए इसे आत्मिक और सामाजिक सुधार का माध्यम बताया।