
अमृतसर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अटारी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को अटारी चेक पोस्ट के गेट बंद रहे, हालांकि सीमा के दोनों ओर अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए।
महल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुरुवार को 28 पाकिस्तानी नागरिक भारत से लौट गए, जबकि 105 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से वापस आ गए। उन्होंने कहा, भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं, जिसके तहत अटारी-वाघा चेक पोस्ट के गेट नहीं खोले गए और दोनों देशों के बीच रिट्रीट समारोह के दौरान औपचारिक प्रदर्शन को भी कम किया गया।
बीएसएफ ने भी घोषणा की कि पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में आयोजित होने वाले रिट्रीट समारोह में प्रमुख बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में भारतीय गार्ड कमांडर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच प्रतीकात्मक हाथ मिलाना स्थगित कर दिया गया है, साथ ही समारोह के दौरान सीमा पर गेट बंद रहेंगे।
यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदमों का फैसला लिया गया, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के सार्क वीजा को रद्द करना शामिल है।