डूंगरपुर में अवैध सोना और कैश की तस्करी: पुलिस ने 4 करोड़ रुपये का सोना और 37 लाख कैश किया जब्त

डूंगरपुर। सागवाड़ा थाना पुलिस ने माहिपुल पर नाकेबंदी के दौरान दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई में पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों से 4 किलो सोने के बिस्किट और 1.15 लाख रुपये नकद जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। दूसरी कार्रवाई में, पुलिस ने एक और बाइक सवार जोड़ी से 37 लाख रुपये की भारी नकदी बरामद की है। पुलिस ने इन चारों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

सागवाड़ा थाने के सीआई मदनलाल खटीक ने बताया कि माहिपुल के पास नाकेबंदी की जा रही थी, जहां बांसवाड़ा से आ रही एक बाइक को रुकवाया गया। बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने अपना नाम गंधवा पाल निवासी प्रकाश रोत और सागवाड़ा निवासी सिद्धार्थ शाह बताया। जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें सोने के बिस्किट और सोने के जेवर मिले। दोनों युवकों से जब सोने के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई बिल पेश नहीं कर सके, जिससे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके पास से 4 करोड़ रुपये मूल्य का 4 किलो सोना और 1.15 लाख रुपये कैश जब्त कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो युवकों को रोका, जिनके पास भारी मात्रा में नकद था। युवकों ने अपना नाम विक्रम सिंह चौहान और धनराज मीणा बताया। पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें 37 लाख रुपये नकद मिले। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकद राशि जब्त कर ली और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इन मामलों की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई है।