महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड में बच्चों का अद्भुत उत्साह, कुंभ नगरी में किया अमृत स्नान, कहा- हमें बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी

प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ आरंभ हुआ। मकर संक्रांति के दिन संगम में नागा साधुओं और लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस धार्मिक आयोजन का विशेष आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों का ठंड के बावजूद गंगा में स्नान करना रहा। बच्चों ने ठंड को नजरअंदाज कर अद्भुत आस्था और उत्साह का प्रदर्शन किया।

ठंड को मात देते हुए गंगा में डुबकी

हाड़ कंपाती ठंड में भी नन्हे बच्चों ने अपनी आस्था से यह साबित कर दिया कि श्रद्धा के सामने कोई भी चुनौती छोटी है। कई बच्चे दूरदराज के इलाकों से कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंचे और गंगा स्नान किया। नागपुर से आई दीया शर्मा ने कहा, 'हमें गंगा स्नान के बाद बिल्कुल भी ठंड महसूस नहीं हुई। यह एक अद्भुत अनुभव है।' एक अन्य बच्ची ट्विंकल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, 'भगवान की कृपा से हमें ठंड का एहसास ही नहीं हुआ। हमें गंगा स्नान कर खुशी मिली।' मीरापुर से पैदल आए हर्ष गौतम ने भी बताया कि लंबी दूरी तय करने के बावजूद उन्हें न तो थकान हुई और न ही ठंड।

महाकुंभ: आस्था और संस्कृति का संगम

महाकुंभ 2025, जो हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। आयोजन की खास बात यह है कि इस बार एक दुर्लभ मुहूर्त में महाकुंभ हो रहा है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसमें 15 लाख विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे।

अमृत स्नान का महत्व

अमृत स्नान महाकुंभ का प्रमुख आकर्षण है। यह परंपरा समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ी है, जिसमें अमृत कलश की बूंदें चार स्थानों—प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार, और नासिक—पर गिरीं। नागा साधु पहले स्नान कर इस परंपरा का आरंभ करते हैं। इसके बाद आम श्रद्धालुओं को स्नान का अवसर मिलता है। महाकुंभ 2025 ने कड़ाके की ठंड में भी आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने महाकुंभ में अपनी भागीदारी और विश्वास को प्रकट किया। जैसे-जैसे आयोजन आगे बढ़ेगा, श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह के नए आयाम देखने को मिलेंगे।

PM मोदी ने देशवासियों को दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दी मकर संक्रांति की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल से महाकुंभ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई।