'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर भड़के जगतगुरु रामभद्राचार्य, बोले - ममता बनर्जी की बुद्धि निकृष्ट...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर संत समाज भड़क उठा है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ममता बनर्जी की सोच को निकृष्ट करार देते हुए कहा कि जो सनातन धर्म के झंडे को गिराने की कोशिश करेगा, उसका खुद का झंडा गिर जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, जो सनातन का झंडा गिराना चाहेगा, उसका झंडा खुद गिर जाएगा। उन्होंने सभी सनातनियों से जागरूक और सतर्क रहने का आह्वान किया।

55 करोड़ लोग कुंभ में स्नान कर चुके, विपक्ष की बढ़ी बेचैनी – जगद्गुरु रामभद्राचार्य

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कुंभ मेले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु इस महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति से विपक्षी दल बौखला गए हैं।

ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, अब क्या कहूं ममता बनर्जी को? कुंवारी हैं, इसलिए बहन कह रहा हूं, लेकिन इतनी नीच टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी। यह मृत्यु कुंभ नहीं, महाकुंभ है, और ऐसा भव्य कुंभ पहले कभी नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता मुकेश नायक द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर दिए गए बयान पर भी रामभद्राचार्य ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, यह उनकी अपनी सोच है, लेकिन असल में उन्हें खुद कुछ नहीं आता। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरा चेला है, उसे जो नहीं आएगा, वह मैं सिखा दूंगा। मैं हूं ना।