कुशीनगर के पडरौना में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जब लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे सातो बहिनिया स्थान पर एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इस हादसे में पांच लोग पेड़ के नीचे दबकर घायल हो गए। पेड़ गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई, और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि रामलीला वार्ड के सातो बहिनिया देवी मंदिर के पास, मोदनसेन नगर के पूर्व सभासद 52 वर्षीय कृष्णा पटेल, 42 वर्षीय राकेश उर्फ छोटे लाल श्रीवास्तव, कन्हैया गोंड और विश्वनाथ खरवार प्रतिदिन की तरह भजन कीर्तन में शामिल होने गए थे। राकेश की मौके पर मौत हो गई
भजन कीर्तन शुरू होने से कुछ समय पहले रामलीला वार्ड के निवासी और मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश दूबे के साथ राकेश उर्फ छोटेलाल श्रीवास्तव मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक विशाल पेड़ गिर पड़ा और वे सभी उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल राकेश उर्फ छोटेलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पूर्व सभासद की मृत्यु अस्पताल पहुंचने पर हुई। बाकी चार घायलों का उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक मनीष जायसवाल और नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे, घायलों का हाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।