उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास हुई, जहां फायर ब्रिगेड, आरएएफ और यूपी पुलिस ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है और फायर ब्रिगेड की विशेषज्ञ टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
आग की खबर फैलते ही पांटून पुल संख्या 18 के पास श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को शांत रहने और असेंबली प्वाइंट पर एकत्रित होने की अपील की।
सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी, वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। बीते कई दिनों से यहां इतनी भीड़ हो रही है कि तिल रखने की जगह नहीं होती। मौके पर पहुंची पुलिस, आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क करते हुए कहीं रास्ता रोका, तो कहीं रूट डायवर्ट किया। ऐसे में राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।