शिरोमणि अकाली दल को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, पदाधिकारी; मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को कुछ ही दिनों में नया अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि पार्टी ने नए अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा के अनुसार, शिअद ने इस संबंध में 8 अप्रैल को अपने मुख्यालय में कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है।

डॉ. चीमा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदर करेंगे। उन्होंने लिखा, शिरोमणि अकाली दल ने 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यसमिति की बैठक बुलाई है, ताकि नए अध्यक्ष और पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आम प्रतिनिधि सत्रों की तिथियां तय की जा सकें। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदर करेंगे।

सुखबीर सिंह बादल ने 16 नवंबर 2024 को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भुंदर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। बादल का कार्यकाल पिछले साल 14 दिसंबर को खत्म हो गया था। शिअद को पहले 20 जनवरी से 20 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाना था और 25 लाख सदस्यता का लक्ष्य रखना था। लेकिन बाद में तारीखें बढ़ा दी गईं।

2 दिसंबर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब जी ने शिरोमणि अकाली दल की कार्यकारिणी को बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के आदेश जारी किए। करीब 42 दिन बाद पार्टी ने आदेश पर अमल करते हुए 10 जनवरी 2025 को बैठक बुलाई और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

ज्ञातव्य है कि पिछले साल 30 अगस्त को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त ने बादल को 'तनखैया' (धार्मिक दुराचार का दोषी) घोषित किया था। उन्हें धार्मिक सजा दी गई थी।