
चूरू। सरदारशहर उपखंड के खेजड़ा गांव के पास रविवार को भीषण सड़क हादस हुआ, जहां एक कार पलटने से कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
भानीपुरा थानाधिकारी राय सिंह ने बताया कि खेजड़ा दिखनादा निवासी 23 वर्षीय मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट, 22 वर्षीय पवन पुत्र कृष्ण स्वामी, रावतसर के बांगासर निवासी 22 वर्षीय मनोज पुत्र रामकुमार जाट और 30 वर्षीय संदीप पुत्र राजपाल जाट खेजड़ा गांव में अपने परिवार में होने वाली शादी का सामान लेने के लिए कार में सवार होकर सरदारशहर आ रहे थे। इसी दौरान खेजड़ा गांव से थोड़ी दूरी पर घुमावदार मोड़ आने पर कार पलट गई।
जिसके बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खेजड़ा दिखनादा निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट और रावतसर के बांगासर निवासी संदीप पुत्र राजपाल जाट को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी ली है। मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही राजकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बताया कि खेजड़ा दिखनादा निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट के घर मे चचेरी बहन की रविवार शाम को शादी है और इस शादी का सामान लेने के लिए यह सभी लोग सरदारशहर आ रहे थे।
हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, शादी के घर में मातम पसर गया है। वहीं, भानीपुरा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करेगी।