MP News: दो दिन पहले हुई थी बेटे की मौत, अब घर से निकल रहे सांप, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक घर में पिछले दो दिनों से लगातार सांप निकल रहे है। सांपों के निकलने का सिलसिला दो दिन पहले हुई बेटे की मौत के बाद शुरू हुआ। परिवार अभी तक कई सांप मार चुका है, लेकिन दहशत कम नहीं हो रही।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना सतना जिले के अमरपाटन ब्लॉक से 5 किमी दूर स्थित गांव रिगरा की है। यहां दहिया परिवार रहता है। दहिया परिवार घर की रसोई से लगातार निकल रहे सांपों को लेकर दहशत में है। कोई न ठीक से सो पा रहा है, न जाग पा रहा है। 24 घंटे सांपों का डर। परिवार की नजर विशेषतौर पर रसोई पर रहती है।

बेटे की मौत के बाद निकलने लगे सांप

परिवार की वरिष्ठ सदस्य रजनी दहिया ने बताया कि सांपों की वजह से हमारी हालत खराब है। एक को मारो, तो दूसरा निकल आता है। कभी तीन, कभी पांच तो कभी सात सांप एक साथ रसोई निकल आते है। परिवार के लोग अब इन सांपों को मारने के लिए हर वक्त लाठियां लिए रहते हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले की उनके 22 साल के बेटे की मौत सड़क हादसे में हो गई। उसकी गमी के चलते परिवार में रिश्तेदारों की भीड़ है। इस दौरान जब रसोई में खाना बनाया जा रहा था तो अचानक एक सापं दीवार से बाहर निकल आया। इस सांप को घरवालों ने मार दिया। लेकिन कुछ देर बाद सांप और निकले। इन्हें भी घरवालों ने मार दिया। उसके बाद फिर अचानक एक सांप दिखाई दिया। इसके बाद तो पूरा घर दहशत में आ गया। अब परिवार 24 घंटे अलर्ट रहता है। परिवार का कहना है कि जब तक ये सांप घर से जाएंगे नहीं, तब तक डर का माहौल बना रहेगा।