मध्यप्रदेश: आना शुरू हुए परिणाम, कालापीपल विधानसभा सीट पर मिली बीजेपी को जीत

मध्यप्रदेश। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पहला नतीजा मध्य प्रदेश से आया है। मध्यप्रदेश के एमपी के कालापीपल विधानसभा में बीजेपी ने जीत हासिल की है। अब तक हुई मतगणना के मुताबिक, बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल चौधरी को शिकस्त दे दी है। इस सीट पर पहले कांग्रेस ने विजय प्राप्त की थी, लेकिन इस बार भाजपा ने बाजी मार ली है।

2018 में कालापीपल विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। निवर्तमान विधायक और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने 2018 में भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल वर्मा को चुनावी मैदान में पछाड़ दिया था। कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने 8.4 फीसदी वोट मार्जिन से जीत हासिल की थी। 2018 में कालापीपल विधानसभा में कुल 84.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में 85.3 फीसदी वोट पड़े थे।