कोरोना वायरस : इंदौर में 3 दिन में मिले 15 संक्रमित मरीज, 8000 से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन

कोरोना मरीजों के इलाज और इसका फैलाव रोकने के लिए पूरे देश में युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिन इलाकों में ये मरीज मिल रहे हैं उन इलाकों को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर हजारों लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इंदौर में कोरोना का दायरा बढ़ने से हड़कंप मच गया है। 3 दिन से लगातार 5-5 केस सामने आ रहे हैं। इससे प्रशासन और सरकार दोनों सख्ते में हैं। इलाके में रोज 50 घरों में जाच की जा रही है और अगले 14 दिन तक उन पर नज़र रखी जाएगी। इंदौर शहर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन इलाकों को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। मरीजों के घर से तीन किमी के दायरे तक किसी भी व्यक्ति को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। इन इलाकों के 8000 से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं। लोगों की जिन मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है,उनमें से एक भी इस दौरान विदेश यात्रा पर नहीं गया था।

इंदौर के एमजीएम कॉलेज की लैब में गुरूवार को 29 मरीजों के सैंपल की जांच की गई। इसमें से 23 निगेटिव निकले। 6 में से 1 मरीज का सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया है जबकि 5 मरीज पॉजिटिव निकले। इनमें उज्जैन के रहने वाले 42 साल के मरीज का इलाज एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा है। ये मरीज़, दो दिन पहले उज्जैन की जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी उनका करीबी रिश्तेदार है।

इंदौर में तीन दिन में कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। इनमें से पहली मौत जिस महिला मरीज़ की हुई वो उज्जैन की रहने वाली थी।