PM मोदी पर CM कमलनाथ ने कसा तंज, बोले- 'अच्छे दिन तो नहीं ला पाए, अब खुद जाने वाले है'

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन पार्टी नेताओं के बीच वाद-विवाद का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कमलनाथ ने रतलाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आपने कहा कि कर्ज माफ नहीं हुआ। मोदी जी हमने वचन दिया था। प्रदेश में 125 दिन पहले कांग्रेस की सरकार बनी और लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई और आचार संहिता लग गई। मेरे पास 75 दिन थे और 75 दिनों में हमने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और हम वचनबद्ध हैं कि हम मध्य प्रदेश के हर किसान का कर्ज माफ करेंगे। हम प्रवचन नहीं निभाते, हम तो वचन निभाते हैं। मोदी जी याद रखिएगा अब आपका समय आ गया है। आप कहते थे, अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन अच्छे दिन तो नहीं ला पाए अब मोदीजी जाने वाले है।'

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 'अच्छे दिन आने वाले हैं' बीजेपी का चर्चित नारा था, ऐसे में अब बीजेपी के इसी नारे को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है और केंद्र की मोदी सरकार से 5 सालों में किए कामों का हिसाब मांग रही है। कमलनाथ ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि '5 साल का जवाब नहीं दे सकते। क्या बात करते हैं? देश की सुरक्षा की बात करेंगे। मोदी जी, जब आपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी।'