लोकसभा चुनाव 2019 : एक बार फिर राहुल गांधी को टक्‍कर देंगी स्‍मृति ईरानी, कहा - अब अमेठी में कमल का फूल खिलाना है

लंबे इंतजार के बाद भाजपा (BJP) ने गुरुवार शाम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अपनी पहली लिस्‍ट में मौजूदा कई सांसदों के पत्‍ते कट गए हैं तो कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो 2014 की तरह ही एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। गांधीनगर से इस बार (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को टिकट दिया गया है। वही एक बार फिर बीजेपी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। ईरानी (Smriti Irani) 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हार गई थीं लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।

लोकसभा चुानव 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकता है जहां बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजित सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। अजित सिंह रालोद के प्रमुख हैं।

फिर से राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके लिखा, 'अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अध्यक्ष अमित शाह जी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूँ। अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला, अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है, नया इतिहास बनाना है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना सुनिश्चित करना है।