लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान की 25 में से 16 सीटों पर BJP ने जारी की लिस्ट, वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर दोबारा भरोसा जताया

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 184 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। गुरुवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (J P Nadda) ने पहली सूची (BJP Candidates first list) में शामिल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह (Amit Shah), प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) की जगह गांधीनगर (Gandhi Nagar) से मैदान में उतरेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ (Lucknow) से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर (Nagpur) से प्रत्याशी होंगे। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ेंगी। इस सूची में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई। इसमें मौजूदा एक सांसद को टिकट नहीं दिया गया है।

- राजस्थान के झालावाड़-बारां से इस पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर दोबारा भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को मात दी थी।

- गंगानगर की आरक्षित सीट से भी मौजूदा सांसद निहाल चंद मेघवाल को टिकट मिला है।

- राजस्थान की दूसरी आरक्षित सीट बीकानेर से भी वर्तमान सांसद अर्जुन राम मेघवाल को टिकट मिला है।
- झुनझुनु सीट के लिए भाजपा ने नरेंद्र खिंचल को टिकट दिया है।

- राजस्थान के सीकर से मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।

- जयपुर ग्रामीण से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को टिकट मिला है।

- जयपुर से रामचरण बोहरा, टोंक सवाई माधोपर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टिकट मिला है।

- अजमेर से भगीरथ चौधरी, पाली से पी।पी। चौधरी

- जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत

- जालौर से देवजी मानसिंगरम पटेल

- उदयपुर से अर्जुनलाल मीना

- चित्तौड़गढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री सी।पी। जोशी,

- भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया

- कोटा से ओम बिरला को टिकट मिला है।

- झुनझुनु से मौजूदा सांसद संतोष अहलावत की जगह नरेंद्र खिंचल को टिकट मिला है।

- अजमेर से दिवंगत एमपी सांवर लाल जाट की जगह भगीरथ चौधरी को टिकट दिया गया है। सांवर लाल की साल 2017 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद साल 2018 के उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट डॉक्टर रघु शर्मा की जीत हुई थी।

बता दे, राजस्थान के अलावा भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात,छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की। 184 उम्मीदवारों की पहली सूची में महाराष्ट्र से 16, असम से आठ, अरुणाचल प्रदेश से दो, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर से पांच-पांच, कर्नाटक से 21, केरल से 13, ओडिशा से 10, तमिलनाडु से पांच, तेलंगाना से 10, उत्तराखंड से पांच, पश्चिम बंगाल से 28 और आंध्र प्रदेश से दो उम्मीदवार शामिल हैं।