ट्रेन में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' कप में चाय, विवाद के बाद रेलवे ने की ठेकेदार पर कार्रवाई, लेकिन चुनाव आयोग चुप

2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) प्रचार के दौरान जहा राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चोर बताते हुए नया नारा दिया 'चौकीदार चोर है' वही बीजेपी ने इसका फायदा उठाते हुए 'मैं भी चौकीदार' के नए नारे को बुलंद किया लेकिन अब इस नारे को लेकर एक नया विवाद छिड गया है। दरहसल, काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चाय दिया गया। एक शख्स ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद रेलवे ने कप को वापस ले लिया है। हालांकि चुनाव आयोग इस पर चुप है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आयोग का कहना है कि इस कप को किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है। ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है। वहीं, रेलवे ने मामले में कार्रवाई की है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह आज हुआ लेकिन तुरंत कप को हटा लिया गया। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

विमान और ट्रेन टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर

इससे पहले चुनाव आयोग ने विमान और ट्रेन टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी किया था। 27 मार्च को जारी इस नोटिस में चुनाव आयोग ने सख्त लहजे में कहा है कि क्यों आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रेल टिकटों तथा एयर इंडिया करे बोर्डिंग पास से नहीं हटाई गई। दोनों मंत्रालयों से तीन दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।