कांग्रेस घोषणापत्र पर राहुल गांधी की तस्वीर देख नाराज हुई सोनिया गांधी, कही यह बात...

मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बड़ा आयोजन कर कांग्रेस ने उत्साह के साथ घोषणापत्र जारी किया। लेकिन इस मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी थोड़ी नाराज हो गईं। सूत्रों के मुताबिक, घोषणापत्र के कवर पेज पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छोटी तस्वीर को लेकर सोनिया गांधी ने नाराजगी जताई। सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के उप-प्रमुख और राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा से कहा, 'घोषणापत्र का कवर पेज आकर्षित होना चाहिए। इसमें राहुल गांधी की फोटो और बड़ी होती तो ज़्यादा अच्छा होता। फोटो छोटी है, जो इम्पैक्ट नहीं डालती।' सोनिया गाधी ने कहा कि अंदर का कंटेंट अच्छा है लेकिन कवर पेज बिल्कुल भी आकर्षित नहीं है।

कांग्रेस के घोषणापत्र के कवर पेज पर लोगों की भीड़ वाली तस्वीर है। उसके हम निभाएंगे लिखा गया है। साथ ही राहुल गांधी की छोटी तस्वीर लगाई गई है। उसके बगल में कांग्रेस का चुनाव चिह्न भी है।

आपको बता दें कि 'हम निभाएंगे' के वादे के साथ कांग्रेस ने कल आम चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे 'जन आवाज घोषणापत्र' में एक भी झूठ नहीं है, क्योंकि हम हर दिन पीएम मोदी से झूठ सुनते रहते हैं। इसलिए हम झूठे वादे नहीं करेंगे। हमारी घोषणापत्र समिति ने काफी अच्छे से काम किया है। न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए सत्ता में आने पर 20 फीसदी गरीबों के लिए 'न्यूनतम आय योजना' शुरू करने का वादा किया। इसके तहत गरीब तबके के लोगों को प्रति माह 6,000 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बेरोजगारी और किसान के मुद्दे प्राथमिक तौर पर हैं। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।