एक तरफ कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चौकीदार चोर है के नारे से बीजेपी (BJP) पर प्रहार कर रहे है वही दूसरी तरफ भाजपा का इस नारे पर पलटवार जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक कार्यक्रम के दौरान 'चौकीदार चोर है' नारे का जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि 'चौकीदार चोर नहीं, प्योर है, उसका अगली बार प्रधानमंत्री बनना श्योर है और यही देश की हर समस्या का क्योर है।'
राजनाथ सिंह ने यह बात पांच लोकसभा सीटों के शक्ति सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कही। राजनाथ सिंह के इस बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी फिर से के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राजनीति की गरिमाओं को तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संस्थाओं की गरिमा टूटी तो देश का लोकतंत्र भी टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन जिस तरीके की राजनीति विपक्ष कर रहा है। वह भारत को स्वीकार नहीं होगा। सिंह ने कहा कि भारतीय सेना 30 साल तक फाइटर प्लेन और हथियार की मांग करती रही। पहली बार देश की सरकार उन्हें ये देने जा रही है तो प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं।मुरादाबाद में हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटना हुई कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी देर तक इसकी चर्चा होती रही। हुआ यह कि राजनाथ सिंह का स्वागत मुरादाबाद सांसद सर्वेश सिंह ने सोने का मुकुट को पहनाकर करना चाहा। लेकिन राजनाथ सिंह ने यह मुकुट वापस कर दिया। और कहा कि इसे वह क्षेत्र की सबसे गरीब बेटी की शादी में भेंट कर दें। गरीब बेटी सोने की पायल में विदा होनी चाहिए। बीजेपी कार्यकर्तांओं ने उनकी इस दरियादिली को देखने के बाद जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी विचारधारा किसी भी पार्टी के पास नहीं है। 1980 में बनी इस पार्टी के पास जब दो सीटें थी। तब राजीव गांधी ने दो सीटों का मजाक उड़ाया था। आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला।