बुधवार को कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा (Karnataka BJP chief B. S. Yeddyurappa) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी कैंपों (Terrorist Camps) पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा। इस लहर में बीजेपी को राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी।
येदियुरप्पा ने कहा, 'दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कल के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है।'
चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, इसने नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।'
गौर हो कि कांग्रेस तनाव के इस दौर में पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का सियासी फायदा भुनाने का आरोप पहले से बीजेपी पर लगा चूका है उसके बाद अब येदियुरप्पा की टिप्पणी से इस पर फिर से चर्चा तेज होने की उम्मीद है। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू होना, तय माना जा रहा है।