लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भारी मात्रा में शराब, सोना-चांदी और नकदी बरामद

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं। इस साल का चुनाव 7 चरणों में संपन्न किया जाएगा। तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाती है ताकि बिना किसी भेदभाव के चुनाव को संपन्न कराया जा सकें और इसकी देखरेख चुनाव आयोग के द्वारा की जाती हैं। इसी संबंध में कर्नाटक से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि संहिता लागू होने के बाद भारी संख्या में इसका उल्लंघन किया जा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। उन्होंने कहा आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 54 लाख रुपये की ज़ब्ती की गई है। इसके अलावा 8.53 करोड़ रुपये की शराब, 650 ग्राम सोना तथा 40 किलोग्राम चांदी भी ज़ब्त की गई है। 1,818 एक्साइज़ केस दर्ज किए गए हैं...

बता दे, एक दिन पहले दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस द्वारा दो वैनों से 1.60 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई।

नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों वैन सीएमएस कंपनी की हैं। इनमें से एक कैश वैन से 1.37 करोड़ रुपये मिले। एक नियमित जांच के दौरान दोपहर करीब 12:45 बजे नोएडा फेस तीन थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेहलोलपुर गांव के नजदीक यह कार्रवाई हुई। गौतम बुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि विजय कुमार और राहुल के रूप में पहचान किए गए दो लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। ऐसा स्रोतों और नकदी के प्रस्तावित गंतव्य के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद किया गया। सेक्टर 24 थाना टीम ने जांच के दौरान सीएमएस कंपनी के दूसरे वैन को रोका और उसमें से 31 लाख रुपये नकद बरामद हुआ। चालक सहित इसमें सवार तीन लोग नकदी का कोई प्रमाणिक दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाए।

आपको बता दें कि बीते रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश में आचार संहिता लागू करने की भी घोषणा की थी। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए जाएंगे। इसमें पहला चरण 11 अप्रैल को होना है। इसके साथ 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।