PM मोदी का वाराणसी के लोगों के लिए संदेश - काशी मेरे लिए महज दो शब्द नहीं, ये मेरे लिए प्रेरणा है

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है। आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के नाम मंगलवार को अपना संदेश भेजा है जिसमें कहा गया कि 'मेरे लिए नहीं, लेकिन काशी के लिए मतदान को लेकर नया रिकॉर्ड बनाना चाहिए।'

अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'काशी मेरे लिए महज दो शब्द नहीं है। ये मेरे लिए प्रेरणा है। मेरे रोम-रोम में बसी अध्यात्म, धर्म और संस्कृति की अविरत प्रेरणा है। यह मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे एक सेवक के रूप में काशी की पवित्र भूमि में सेवा करने का अवसर दिया। जिस काशी पर बाबा विश्वनाथ मोहित हों उसे किसी की क्या आवश्यकता है, पर मेरा जीवन काशी और काशीवासियों के कुछ काम आ सका इसका मुझे संतोष है। काशी के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व में मेरा एक ईंट भी जोड़ना बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। काशी के लोगों ने मुझे ये मौका देकर मेरा जीवन धन्य कर दिया है। आज मुझे इस बात का गर्व है कि काशी पिछले पांच वर्षों में जन भागीदारी के साथ विकास की जिस राह पर चल पड़ा है, वह देश के लिए मिसाल है। आज काशी विकास के नए पथ पर अग्रसर है। बाबा विश्वनाथ की धरती से वर्ष 2019 में आप भी लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर शरीक हों। आप वोट देने अवश्य जाएं। अपने आस-पड़ोस और साथियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें। सारा देश उस दिन काशी की तरफ देख रहा होगा।'

पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'कहते हैं इस तपोभूमि में जो भी एक बार आया वह यहीं का होकर रह गया। बीते पांच वर्षों में मैंने भी प्रतिपल इसका अनुभव किया है। साथियों मैं अनुभव कर रहा हूं कि मेरे राजनीतिक और आध्यात्मिक जीवन को दिशा देने और मुझे गढ़ने में काशी का बहुत बड़ा योगदान है।'