कांग्रेस का दामन थाम सकती है उर्मिला मातोंडकर, लड़ेगी लोकसभा चुनाव!

कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ सकती है उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)। उत्तर मुंबई संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को टिकट दे सकती है। बॉलीवुड में उर्मिला 'छम्मा छम्मा' और रंगीला 'गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं। वैसे इस सीट से कांग्रेस में पहले से ही शामिल बिग-बॉस फेम शिल्पा शिंदे और असावरी जोशी भी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में उर्मिला (Urmila Matondkar) को पार्टी में शामिल करके उन्हें लोकसभा का टिकट देने की तैयारी चल रही है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई कलाकारों और खिलाड़ियों को मौका दिया है।

कांग्रेस भी कलाकारों और चर्चित हस्तियों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में लग गई है। इससे पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस के किनारा करने के बाद रात में सपना चौधरी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से मुलाकात की। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मुलाकात के बाद ऐसे कायास लगाए जाने लगे हैं कि सपना चौधरी बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बीजेपी ने अपने मजबूत गढ़ में मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी फिर एक बार उम्मीदवार बनाया है।