बाल-बाल बचे सनी देओल, गुरदासपुर में चुनाव प्रचार के दौरान काफिले के साथ हुआ यह बड़ा हादसा

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल के साथ चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वे अमृतसर-गुरदासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के दौरे पर थे तभी सनी देओल की गाड़ी का टायर अचानक से पंक्चर होने के बाद उनके काफिले में चल रही दूसरी तीन- चार गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस एक्सीडेंट में हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है। सनी देओल की गाड़ी का टायर अचानक से फटने से वहां एक जोरदार धमाके की आवाज आई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। टायर के फटने के बाद वे दूसरी गाड़ी पर वहां से निकले। गौरतलब है कि सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नामित किए जाने के बाद से किसी न किसी कारणों से चर्चा में हैं। पहला कारण ये रहा कि जब नामांकन फाइल करने के दौरान उन्होंने एफिडेविट दाखिल किया तो उसमें उल्लिखित था कि उन पर काफी कर्ज का बोझ है।

देओल की कुल देनदारी 51.79 करोड़ रुपये है, जिसमें सरकार के लिए 2.49 करोड़ रुपये (जीएसटी बकाया 1.07 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा जब सनी देओल से बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में काफी जानकारी नहीं है इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भारत-पाकिस्तान संबंधों की भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

अब उनके पिता और बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने एक ताजा बयान दे दिया है जिसपर चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि गुरदासपुर से उनके खिलाफ कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो उन्हें कभी भी वहां से लोकसभा प्रत्याशी नहीं बनने देता। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार उनके बेटे जैसे हैं।