PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई तो स्मृति ईरानी बोली - 'आपके आशीर्वाद के लिए आभार सर, अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "स्मृति ईरानी जी को शुभकामनाएं, उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने में अहम योगदान दिया है। मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मैं उन्हें अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बधाई देता हूं।"

इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- आपके आशीर्वाद के लिए आभार सर, अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी थी।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है। बीजेपी ने स्मृति को अमेठी से टिकट दिया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी को धन्यवाद दिया है। स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने पर एक ट्वीट में कहा है कि विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन। अगले ट्वीट में स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनावों का टिकट दिए जाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला , अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है , नया इतिहास बनाना। अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी, अध्यक्ष @AmitShah जी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं। अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। अमेठी है तैयार, #PhirEkBaarModiSarkar

आपको बता दे, ईरानी (Smriti Irani) 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हार गई थीं लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। लोकसभा चुानव 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।