EVM को लूटने से बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए : उपेंद्र कुशवाहा

लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल में विपक्ष पार्टियों को अपनी हार साफ़ दिख रही है। ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीन पर निगरानी रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील कर रही है। इसी कड़ी में आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने समर्थकों से कहा कि आप अपने हथियारों के साथ ईवीएम को लूटने से बचाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कई जगह से खबरें आ रही हैं कि ईवीएम मशीन को अभी इधर से उधर किया जा रहा है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि ईवीएम को बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए। कुशवाहा ने कहा, ''खबर आई है कि ईवीएम से लदी हुई गाड़ी पकड़ी गई है। जो अधिकारी उसपर थे उनके पास कोई जवाब नहीं था। निश्चित रूप से इस तरह की घटना हो रही है तो ऐसे में लोगों में आशंका स्वाभाविक है। इसलिए हमने कहा इसी के कारण जनता में इतना आक्रोश हो रहा है। इस आक्रोश को संभालने की जवाबदेही राज्य की सरकार, प्रशासन और भारत की सरकार के ऊपर भी है। लेकिन नहीं लोग कर रहे हैं और अगर नहीं करेंगे तो जनता चुप नहीं बैठेगी। महागठबंधन का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर के समय भी बूथ लूट की घटना होती थी। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी कहते थे कि जिस तरह से हमारे लिए हमारी इज्जत है, रोटी है उसी तरह से वोट है। आज बूथ लूट की घटना तो नहीं है लेकिन रिजल्ट लूट की जो घटना करने की कोशिश हो रही है। हम कहना चाहते है कि अगर ऐसी कोई कोशिश हुई तो इस तरह की साजिश को रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाना चाहिए।''

एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये : प्रियंका गांधी

सोमवार को एक ऑडियो जारी कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपलोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।'

उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।'' कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी कहा कि सरकार ने एग्जिट पोल के आंकड़े पहले ही मंगा लिये थे। इन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा इंतजाम कर रखा है।

हम जीत रहे है, स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे


बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं। संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है। इसे ख़ारिज करें। हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे। गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।''

तेजस्वी यादव ने कई ऐसे ट्वीट को रिट्वीट किये हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईवीएम जहां रखा गया है वहां संदिग्ध गाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें कथित तौर पर ईवीएम रखा गया है।

गौरतलब है कि विपक्ष के कई नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। उधर बिहार के मुख्यमंत्री और बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम का बचाव करते हुए कहा है कि ईवीएम पर सारे सवाल फर्ज़ी (बोगस) हैं। इवीएम के आने से ही चुनावों में पारदर्शिता आई है। इसकी तकनीक पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं और चुनाव आयोग से उनके जवाब भी मिले हैं। जो दल हारने लगते हैं वो कहते ही हैं कि चुनाव में खामी है। ये नई बात नहीं है।

स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है। ऐसे में विपक्षी दलों के नेता स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले एक-दो दिनों में कई नेताओं स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करते हुए इसकी शिकायत की है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करने की भी अपील की है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाज़ीपुर, चंदौली कन्नौज और हाजीपुर जैसी जगहों पर ईवीएम रखने के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा किया।