प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा- आपलोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल में विपक्ष पार्टियों को अपनी हार साफ़ दिख रही है। ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीन पर निगरानी रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। इन दलों को आशंका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में एनडीए की हार होगी।

एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये : प्रियंका गांधी

सोमवार को एक ऑडियो जारी कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपलोग अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।'

उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।'' कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी कहा कि सरकार ने एग्जिट पोल के आंकड़े पहले ही मंगा लिये थे। इन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा इंतजाम कर रखा है।

हम जीत रहे है, स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं। संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है। इसे ख़ारिज करें। हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे। गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।''

तेजस्वी यादव ने कई ऐसे ट्वीट को रिट्वीट किये हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईवीएम जहां रखा गया है वहां संदिग्ध गाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें कथित तौर पर ईवीएम रखा गया है।

गाजीपुर में हंगामा, धरने पर बैठे अफजाल अंसारी

गाजीपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए कृषि मंडी के गेट के ठीक सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे गए। अफजाल का आरोप है कि गाजीपुर लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं। हर विधानसभा सीट की ईवीएम पांच अलग-अलग जगहों पर रखी गई हैं। अफजाल की मांग है कि हर स्ट्रांग रूम के पास दो बीएसपी के कार्यकर्ताओं के लिए पास जारी किया जाए। लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।

अंसारी ने कहा कि हमें शक है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कुछ गड़बड़ कर सकता है। इसलिए जबतक हम अपने ईवीएम मशीन की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से आश्‍वस्‍त नहीं हो जाएंगे तब तक हम नहीं हटेंगे। दिन-रात एक कर हम अपनी ईवीएम मशीन का सुरक्षा करेंगे। धरने के दौरान अफजाल अंसारी का दरोगा से बहस भी हुई।

इनका आरोप है कि शाम के वक्त एक ट्रक में प्रशासन ईवीएम भरकर बदलवाने की नियत से लेकर आई थी लेकिन इन लोगों की सक्रियता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है। वहीं आरोप पर धरना स्थल पर मौजूद सदर एसडीएम एसपी सिंह ने बताया कि आरोप पूरी तरह से निराधार है। क्योंकि पूरी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए शासन के निर्देश पर सीआईएसफ के जवान लगाए गए हैं। साथ ही पूरे स्ट्रांग रूम की निगरानी 125 सीसी कैमरा के जरिए किया जा रहा है। जिसमें पूरे 1 सप्ताह की रिकॉर्डिंग मौजूद रहती है।

गौरतलब है कि 19 मई को आये तकरीबन सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।