पी चिदंबरम का दावा - BJP को नहीं मिलेगा बहुमत, विपक्षी दलों की बनेगी सरकार

लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले अलग-अलग चैनलों द्वारा जारी किया गया एग्जिट पोल राजनीतिक दलों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल में विपक्ष पार्टियों को अपनी हार साफ़ दिख रही है। ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीन पर निगरानी रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। इन दलों को आशंका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में एनडीए की हार होगी। वही इसी बीच एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि बार गैर बीजेपी दलों की सरकार बनने जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर उन्होंने कहा, ''हमारा अपना समीकरण है, जैसा हर पार्टी करती है। यह संभव है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे। हम आश्वस्त हैं कि गैर बीजेपी सरकार बनने जा रही है।''

हालांकि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर उन्होंने कोई भी आंकड़ा देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ''गैर बीजेपी पार्टी जिसमें कांग्रेस भी शामिल होगी वह मिलकर सरकार बनाएगी।''

एग्जिट पोल में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर चिदंबरम ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में हमने कड़ी टक्कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका ने यूपी में कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने कहा था कि जहां हम बीजेपी को हरा सकते हैं वहीं कड़ी मेहनत करेंगे। जहां हमारी ताकत उतनी नहीं थी वहां हमने गठबंधन की मदद की। ऐसा प्रियंका गांधी ने बार-बार कहा है।''

चिदंबरम ने आगे कहा, '' इस बार कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला लिया कि दो दिग्गजों को यूपी भेजा जाए ताकि संगठन मजबूत हो सके। उन दोनों नेताओं ने संगठन मजबूत करने की कोशिश की। मैं उन जगहों का नाम ले सकता हूं जहां हमने कड़ी टक्कर दी है। कुशीनगर, कानपुर, बाराबंकी और उन्नाव में कड़ी टक्कर दी है''

प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा, ''उनका रोल सीमित था। वह केवल यूपी और एमपी-पंजाब के कुछ हिस्सों में प्रचार करने गईं। उनकी जिम्मेदारी बेहद सीमित है।''

क्या सपा-बसपा केंद्र में कांग्रेस को समर्थन देगी ? इस सवाल पर पी चिदंबरम ने कहा, '' एक बात समझ लीजिए, हमारे पास सहयोगी पहले से है। हमारे सहयोगी कर्नाटक में हैं, तमिलनाडु में हैं। केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में भी सहयोगी हैं। हमारे सहयोगी एकजुट है और कोई गया नहीं है।'' उन्होंने कहा, '' जहां तक संभावित सहयोगियों की बात है मायावती संभावित सहयोगी हो सकती हैं। अखिलेश यादव भी आ सकते हैं। जैसे ही नतीजे आएंगे हर दल अपने हिसाब से गणित बैठाने की कोशिश करेगा। मैं बहुत आश्वत हूं की गैर बीजेपी दल साथ आएंगे''

EVM की संदिग्ध आवाजाही : विपक्ष के दावों को चुनाव आयोग ने बताया गलत, कहा - आरोप बेबुनियाद

वहीं चुनाव आयोग ने मंगलवार को विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ''गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी में ईवीएम को लेकर जो आरोप लगाए गए वो सही नहीं हैं। जिन ईवीएम का मतदान में इस्तेमाल हुआ है वो पूरी तरह सुरक्षित हैं।''