Exit Poll जारी होने के बाद कुमार विश्वास का तंज, कहा - शैतान कहीं के, कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही चुनावी आचार संहिता खत्म हो गई है। जिसके बाद तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2019) सामने आ गए है। ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी ने दावा किया है कि अकेले पार्टी ही 300 का आंकड़ा पार करेगी। हालाकि कांग्रेस को 2014 से ज्यादा सीटें मिल रही है लेकिन फिर भी एग्जिट पोल के नतीजे निराश करने वाले हैं। क्योंकि एक भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं मिल रही हैं कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बना सके। लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। हालाकि विपक्ष ने इन सभी एग्जिट पोल्स को सिरे से नकार दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल्स के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, हमने सारे एग्जिट 2004 में भी देखे थे, 2018 के पांच राज्यों के चुनाव के समय भी देखे थे, सब कांग्रेस की हार दिखा रहे थे, पर परिणाम सभी ने देखे। 23 मई का इंतजार करिए, सारी हकीकत सामने आ जाएगी। कांग्रेस की सीटें निश्चित ही बढ़ेंगी, भाजपा के नारों-जुमलों की हकीकत भी सामने आएगी।

वही इसी बीच कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने एक्जिट पोल जारी होने के बाद तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'ये एग्जिट पोल्स वाले भी बहुत बदमाश हैं, कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते? शैतान कहीं के।

इसके अलावा कुमार विश्वास ने चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी तंज कसा। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, इस एग्जिट पोल के बाद 'चंद्राबाबू' को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली तक आकर 'चंदा बाबू' से मिले। बता दे, एक्जिट पोल के आंकड़ों पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और विपक्ष को एक जुट करने में जुटे चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि एक्जिट पोल कई बार फेल हो चुके हैं। जमीन पर हालात अलग होते हैं। उन्होंने दावा किया कि टीडीपी आंध्र प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी। वहीं, वरिष्ठ नेता शरद यादव ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है और कहा है कि सोनिया गांधी के साथ बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

सात चरण में संपन्न हुए चुनाव


बता दें कि बीजेपी ने इस बार 420 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बाकी सीटें उसने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ बांटा है। इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ।

कौन सा सर्वे किसको दे रहा है कितनी सीटें

न्यूज 24 चाणक्य: बीजेपी 276, यूपीए- 46, अन्य- 220

टाइम्स नाऊ-वीएमआर: एनडीए- 306, यूपीए- 142, अन्य- 94

एबीपी-नीलसन- एनडीए 267, यूपीए- 127, अन्य- 148

न्यूज X-नेता- एनडीए- 242, यूपीए- 165, अन्य- 136

रिपब्लिक+सी वोटर: एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+जन की बात: एनडीए- 305, यूपीए- 124, अन्य- 113

न्यूज नेशन: एनडीए- 282-290, यूपीए- 118-126, अन्य 130-138