विवादित बयान : गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वघानी ने कहा- 23 मई के बाद कांग्रेस नेताओं को पागलखाने जाना पड़ सकता है

गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वघानी ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं को पागलखाने में भर्ती होना पड़ सकता है। वघानी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के अनुमान वाले एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाया था। उन्होंने गांधीनगर में कहा, ''तब उन्हें नहीं लगा कि लोग मूर्ख है क्योंकि कांग्रेस जीत रही थी। कांग्रेस नेताओं ने हार को पचाने की क्षमता खो दी है। विपक्षी पार्टी के नेताओं की मानसिकता को देखते हुए मुझे लगता है कि 23 मई को असल में चुनाव नतीजे आने के बाद उन्हें पागलखाने में भर्ती कराना पड़ सकता है।''

दरहसल, वघानी की टिप्पणी गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी के एक ट्वीट के जवाब में आयी है। अमरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धानानी ने सोमवार को ट्वीट कर एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जिनमें बीजेपी को आसान जीत मिलने का अनुमान जताया गया है।

वही इसके जवाब में कांग्रेस नेता हिमांशु पटेल ने कहा, ''वघानी ने सभी सीमाएं लांघ दी। मुझे लगता है कि उन्हें डॉक्टरों से अपनी मानसिक जांच कराने की जरुरत है।'' गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावडा ने कहा कि वघानी के बयान ने सत्तारूढ़ पार्टी का असली चरित्र उजागर कर दिया है।

बता दे, तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का मिलान करने पर एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें, जबकि यूपीए को 120 के आसपास सीटें मिल सकती हैं।

Exit Poll के बाद विपक्ष राजनीतिक रुप से ICU में पहुंच गया : गिरिराज सिंह

लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों पर कई राजनेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। कुछ ने विपक्ष पर खुलकर हमला बोला तो कईयों ने एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं जताया। सोमवार को बिहार के बेगूसराय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजनीतिक पश्चाताप करने के लिए सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू के नाम का जिक्र करते हुए तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू समते सभी विपक्षों को आईसीयू में पहुंचने जैसा बतलाया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''एग्जिट पोल देखकर ममता बनर्जी एवं चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रुप से आई सी यू में पहुंच गए हैं। अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके।'' बता दे, गिरिराज सिंह बिहार में बीजेपी (BJP) के बड़े नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में वह बिहार के बेगूसराय से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। उनका मुकाबला जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से है। वह इस समय बिहार के नवादा से सांसद हैं।