दिल्ली: पर्चे बंटवाने के आरोपों के बाद गौतम गंभीर ने केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया को भेजा मानहानि का नोटिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना को पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने मानहानि का नोटिस भेजा है और उनसे माफी मांगने को कहा। दरअसल आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप लगाया था। आरोपों पर गुस्साए गंभीर ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि "मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?"।

मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मैं सच्ची नीयत से राजनीति में आया हूं। इस नोटिस में गंभीर कहा गया है, 'गौतम गंभीर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। 2007 में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी जीती। गंभीर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।'

इसके अलावा इस नोटिस में कई और बातों और गंभीर के सामाजिक कार्यों का जिक्र भी किया गया है। अपने ऊपर लगे आरोपों पर गंभीर की तरफ से कहा गया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं जिनका मकसद गंभीर की छवि को धूमिल करना है। इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि गौतम गंभीर को बदनाम करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी जाए वरना इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं आतिशी

आतिशी अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं। आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। गंभीर ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें ‘‘शर्म’’ है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। शुक्रवार शाम में चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक माहौल बीजेपी और आप के आरोप प्रत्यारोप में लिप्त होने से खराब हो गया।

आप गंदे हैं, दिमाग साफ करने के लिए पड़ेगी झाड़ू की जरूरत- गंभीर

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं। वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी।’’ उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ‘‘ओछी’’ राजनीति में लिप्त नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप नेताओं को ऐसे ही नहीं छोड़ूगां। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा।’’