शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी को लेकर तीखा ट्वीट कहा - सर, चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, अब तो कम से कम 'यह काम' कर दीजिए, नहीं तो इतिहास में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) कोई मौका नहीं चूकते। एक बार फिर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर तीखा ट्वीट किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से अपील की है कि कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर सवालों का सामना तो करे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा-'सर, चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, अब तो कम से कम एक ऐसी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिए, जिसका सेशन बनावटी न हो। साथ ही यह प्रेस कांफ्रेंस राग दरबारी और सरकारी मानसिकता वाला मीडिया न करे। नहीं तो आप लोकतांत्रिक दुनिया के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में नीचे गिर जाएंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी प्रश्नोत्तर सत्र नहीं हुआ।'

एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा- 'क्या आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और नए नेतृत्व के पहले यह उचित और सही समय है कि आपको अपने सभी पक्षों के साथ बाहर आना चाहिए। अपने कार्यकाल के अतिम सप्ताह और महीनों में आपने यूपी, बनारस आदि भागों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की है। फिर भी आपको शुभकामनाएं देता हूं।'

यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकती है शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब टिकट बंटवारे का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी भी इस बार चुनावी मैदान में कूदने को तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों की जोड़ी इस बार चुनावी मैदान में उतरेगी। बिहारी बाबू जहां अपनी धरती यानी बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार होंगे तो वहीं उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के भी उत्तर प्रदेश की लखनऊ या किसी अन्य बड़े शहर से चुनाव लड़ने की खबर आ रही है। पूनम को सपा किसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी, जबकि इस बार कांग्रेस शत्रु को पटना साहिब सीट से टिकट देगी। इससे पहले मंगलवार को सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वे 22 मार्च को इस बात का ऐलान करेंगे कि वे किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वे दो बार जीत चुके हैं। पटना साहिब में 19 मई को वोट डाले जाएंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बस इंतजार करें और देखें। कोई और अटकलें जरूरी नहीं। यह 22 मार्च को स्पष्ट होगा। मेरा स्टैंड स्पष्ट है कि मैं पटना साहिब लोकसभा से 2019 का आम चुनाव लड़ूंगा।" राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर शत्रुघ्न ने कहा कि मेरे रास्ते जल्द ही बीजेपी से जुदा होंगे। वक़्त आ गया है कि मैं कुछ निर्णय लूं।