सिरोही : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत 185 वेंडरो को वितरण किया गया ऋण

नगर परिषद सिरोही में बुधवार को एचडीएफसी बैंक के सयुंक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत शिविर का आयोजन किया गया और जरूरतमंद वेंडरो को ऋण वितरण किया गया। आयुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत कुल 85 वेंडरो ने ऋण के लिए आवेदन किया, जिसमें 85 वेंडरों को एलओआर जारी कर स्वीकृत के लिए बैंकों को ऑनलाइन पोर्टल पर भेजा गया। आयुक्त ने बताया कि अब तक कुल 545 आवेदन ऑनलाइन कर कुल 238 को स्वीकृत कर 185 को ऋण वितरण किया गया।

जिला परियोजना प्रबधंक हनुमान शर्मा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में जिन वेंडरों का व्यवसाय प्रभावित हुआ उन को उक्त योजना से 10 हजार रुपए का ऋण देकर व्यवसाय पुनः शुरु करने में संबल प्रदान किया जा रहा है। शिविर में जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह राजपुरोहित व हनुमान शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी चन्द्रभान चौधरी, एचडीएफसी बैंक से बीएम नरेश नागदा, सुनील मोदी, वीरेंद्रसिंह, प्रवीण कुमार, पीएम स्वनिधि से हीना माली, केयरटेकर अर्जुन, अमित, विनय व जगदीश मौजूद थे।