उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस की कारवाई, जब्त की 2.50 लाख रुपए की शराब

उदयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार कारवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने शराब तस्करी का गोरखधंधा चला रहे तस्करों पर कारवाई की और 2.50 लाख रुपए की शराब बरामद की। हांलाकि तस्कर मौके से भाग छूटे। उदयपुर की पानरवा थाना पुलिस ने लेब्रा फला खोखरा गांव में इस कारवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों को शराब का गोदाम बनाया गया है। जहां से अवैध रूप से शराब बेची भी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।

थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों को शराब का गोदाम बनाया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां कच्चे केलू पोश घर में दबिश दी गई। जहां अंग्रेजी शराब के 24 कार्टून पड़े मिले। जिनकी बाजार कीमत ढाई लाख रुपए से भी अधिक है। हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही आरोपी तस्कर रामचंद्र अंगारी मौके से भाग गया। जिसकी तलाश जारी है।